ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष गेंदबाज का स्थान गंवा दिया है। वह अब तीसरे स्थान पर खिसक गए है। दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 22 फरवरी को टेस्ट फॉर्मेट में खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। टेस्ट गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में जो एक बड़ा बदलाव देखने को मिला वह यह है कि इंग्लैंड के 40 साल के जेम्स एंडरसन अब नंबर वन टेस्ट गेंदबाज बन गए है। वहीं, भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर हैं। अश्विन के अलावा भारत के रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को भी आईसीसी रैंकिंग में फायदा हुआ है।
इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन अब 866 अंको के साथ टेस्ट फॉर्मेट में गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए है। वही भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 864 अंको के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा भारत के रवींद्र जडेजा टेस्ट गेंदबाजों की सूची में सात पायदान ऊपर उठकर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, अक्षर पटेल टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में दो पायदान ऊपर उठकर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
Image Source : Twitter @jimmy9
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ICC #ICCRankings #Test #BowlersRanking #JamesAnderson #RavichandranAshwin #RavindraJadeja #AxarPatel
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें