कांग्रेस को फिर लगा झटका, राजगपालाचारी के पोते सीआर केसवन ने दिया इस्तीफा

0
203

चेन्नई: भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी के पड़पोते सीआर केसवन ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संबोधित अपना त्याग पत्र ट्वीट किया है। उन्होंने 2001 में कांग्रेस जॉइन की थी। खड़गे को लिखे अपने त्यागपत्र में केसवन ने कहा है कि दो दशकों से अधिक समय तक पार्टी के लिए काम करने के बाद उन्हें इसका कोई औचित्य समझ नहीं आ रहा। सीआर केसवन ने कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा कि ऐसा नहीं है कि उनके पास कहीं और से प्रस्ताव आया है, वह बस ईमानदारी से पार्टी के लिए काम नहीं कर पा रहे हैं इसलिए वह इस्तीफा दे रहे हैं।

मीडिया की माने तो सीआर केसवन ने अपने त्यागपत्र में लिखा, ‘मैं अब अपने विवेक से यह नहीं कह सकता कि पार्टी वर्तमान में जिन प्रतीकों और मुद्दों के साथ है, उससे मैं सहमत हूं। यही कारण है कि मैंने हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर एक संगठनात्मक जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया था। और भारत जोड़ी यात्रा में शामिल होने से भी परहेज किया था। यह मेरे लिए एक नया रास्ता तय करने का समय है और इसलिए मैं तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मैंने उपयुक्त प्राधिकारी को तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी के रूप में अपना इस्तीफा भी सौंप दिया है।

Image source : Abp

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here