कांग्रेस का तीन दिवसीय महाधिवेशन आज से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुरू हो रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पहले दिन पार्टी की संचालन समिति, कांग्रेस कार्य समिति के आधे सदस्यों के चुनाव के संदर्भ में फैसला करेगी। पार्टी के 85वें महाधिवेशन के पहले दिन कांग्रेस की विषय संबंधी समिति राजनीति, अर्थव्यवस्था, अंतरराष्ट्रीय मामलों, कृषि, सामाजिक न्याय और युवा एवं शिक्षा संबंधी प्रस्तावों पर विचार करेगी।
मीडिया की माने तो, कांग्रेस का महाधिवेशन आज से छत्तीसगढ़ के रायपुर में शुरू होने जा रहा है, जिसमें राजनीति, अर्थव्यवस्था समेत कई विषयों पर प्रस्ताव पारित करने और कांग्रेस कार्य समिति के गठन के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव में व्यापक विपक्षी एकजुटता को लेकर मंथन कर पार्टी अपना रुख स्पष्ट करेगी। कांग्रेस का यह 85वां महाधिवेशन आज 24 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगा। हालांकि आज पहले दिन महाअधिवेशन में गांधी परिवार नहीं दिखाई देगा। मीडिया सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज अधिवेशन में शामिल नहीं होंगी।
Image Source : India TV
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें