अमेरिका में गुरुवार को एक अजीब मामला सामने आया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां मीडिया को संबोधित करते हुए व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरीन जीन पियरे की जुबान फिसल गई। प्रेसिडेंट जो बाइडेन की बजाय उन्होंने अपने संबोधन में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का नाम ले लिया। हालांकि, जीन ने तुरंत अपनी गलती सुधार ली और माफी भी मांग ली।
मीडिया की माने तो, अमेरिका के व्हाइट हाउस में प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जुबान फिसल गई। उन्होंने गलती से बाइडन की जगह ओबामा का नाम ले लिया। हालांकि, जीन ने तुरंत अपनी गलती सुधार ली और माफी भी मांग ली, लेकिन तब तक पूरी घटना लाइव टीवी पर कैद हो गयी थी। विदित हो कि, व्हाइट हाउस की तरफ से प्रतिदिन मीडिया को अलग-अलग मुद्दों पर ब्रीफ किया जाता है। इसी क्रम में गुरुवार को प्रेस ब्रीफिंग चल रही थी। हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरीन जीन पियरे विश्व बैंक के नए अध्यक्ष को लेकर मीडिया को बता रहीं थीं। इसी दौरान गलती से उनकी जुबान फिसल गई और उनसे बड़ी भूल हो गयी।
Image Source : Dainik Bhaskar
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें