एम्बुलेंस एक ऐसा साधन है, जिसका उपयोग लोगों की जान बचाने के लिए किया जाता है। अगर हम आपसे कहें कि इसका इस्तेमाल गलत कामों में हो रहा है तो क्या आप यकीन करेंगे? अब आप सोच रहे होंगे कि एंबुलेंस का इस्तेमाल कैसे काम के लिए हो रहा है? मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक एंबुलेंस जूते-चप्पल लेकर जा रही है। यह सुनकर आप जरूर हैरान रह गए होंगे। जिस देश में एंबुलेंस न मिलने से लोगों की मौत हो जाती है, उस देश में एंबुलेंस से जूते-चप्पल ढोए जा रहे हैं।
मीडिया सूत्रों की माने तो, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा आए दिन प्रदेश के चिकित्सा सुविधाओं को हाईटेक बताते हैं और राजस्थान की चिकित्सा व्यवस्थाओं का देश में ढिंढोरा पीटा जा रहा है। लेकिन चिकित्सा व्यवस्थाओं को पोल खोल देने वाली तस्वीर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के गृह जिला दौसा से सामने आई है। जहां मरीजों को लाने और ले जाने के काम में आने वाली एंबुलेंस माल ढोहने के काम आ रही है। मीडिया सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुई खबर के अनुसार, एंबुलेंस जिला अस्पताल को सुपुर्द की गई थी। लेकिन इस एंबुलेंस में मरीज को लाने ले जाने का काम नहीं किया जा रहा बल्कि एंबुलेंस के ड्राइवर निजी व्यापारियों के सामान को ढोहने का काम कर रहे है। जब इस तरह एक सरकारी एंबुलेंस में बोरे दिखाई दिए तो एक बाइक चालक ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। यह एंबुलेंस जयपुर से इन बोरों को लेकर दौसा की तरफ दौड़ रही थी और इसके बाद दौसा में एक व्यापारी के गोदाम पर आकर रूकी और एंबुलेंस में रखे बोरो को खाली किया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें