उत्तर प्रदेश के मेरठ में बड़ा हादसा हुआ है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां एक कोल्ड स्टोरेज का बॉयलर फट जाने की वजह से छत गिर गई। जिसके मलबे के नीचे दबकर 3 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही 50 से ज्यादा इसके नीचे दबे हुए हैं। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि हादसे के बाद किसी गैस का रिसाव भी हुआ है, जिसकी चपेट में आकर वहां मौजूद कई मजदूर बेहोश हो गए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, मेरठ के थाना दौराला इलाके में कोल्ड स्टोरेज का लिंटर गिरने से करीबन 50 मजदूर उसके नीचे दब गए हैं। बताया जा रहा है कि बॉयलर फटने से कोल्ड स्टोरेज का लिंटर गिर गया। इससे पहले कहा जा रहा था कि मरम्मत का काम चल रहा था जिसकी वजह से हादसा हुआ है। मलबे से कुछ लोगों को निकाला गया है। उक्त हादसे की सूचना पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान और मनिंदर विहान भराला भी मौके पर पहुंचे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें