उन्नत भारत अभियान के दूसरे चरण को आज चार वर्ष हो गये हैं। ग्रामीण विकास प्रक्रियाओं में व्यापक बदलाव लाने के उद्देश्य से इस अभियान की शुरूआत की गयी थी। उन्नत भारत अभियान शिक्षा मंत्रालय का एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य उच्च शिक्षण संस्थाओं को कम से कम पांच गांवों के समूह से जोड़ना है ताकि ये शिक्षण संस्थाएं अपने ज्ञान और अनुभव से गांव के लोगों के आर्थिक और सामाजिक स्तर को बेहतर बनाने में योगदान कर सकें। इसका उद्देश्य ग्रामीण वास्तविकताओं को समझने में उच्च शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों और छात्रों को शामिल करना भी है। इस योजना के तहत सात सौ अड़तालीस संस्थान भाग ले रहे हैं। दूसरे चरण में छह सौ पांच शिक्षण संस्थानों का चयन किया गया है, इनमें तीन सौ तेरह तकनीकी और 292 गैर-तकनीकी संस्थान हैं।
courtesy newsonair