भारतीय वायुसेना संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले बहुपक्षीय युद्धाभ्यास में शिरकत करेगी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह युद्धाभ्यास संयुक्त अरब अमीरात में 27 फरवरी से शुरू होगा और 17 मार्च तक चलेगा। इस युद्धाभ्यास को एक्स डेजर्ट फ्लैग नाम दिया गया है। खास बात ये है कि इस युद्धाभ्यास में भारतीय वायुसेना पांच लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस और दो सी-17 के साथ शिरकत करेगी। बता दें कि एलसीए तेजस का निर्माण भारत में ही हुआ है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, भारतीय वायु सेना का एक दल संयुक्त अरब अमीरात में है। विदित हो कि, यहां वायु सेना का दल बहुपक्षीय अभ्यास एक्स डेजर्ट फ्लैग में भाग लेगी। इस अभ्यास में भारत की ओर दो सी-17 परिवहन विमानों के साथ 5 एलसीए तेजस लड़ाकू विमान हिस्सा ले रहे हैं। इस अभ्यास में भारत की ओर दो सी-17 परिवहन विमानों के साथ 5 एलसीए तेजस लड़ाकू विमान हिस्सा ले रहे हैं। IAF अधिकारी ने बताया कि अभ्यास 17 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।
Image Source : Amarujala
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें