बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शॉओमी ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 13 Pro को लॉन्च कर दिया है। भारतीय ग्राहक इसे अमेजन इंडिया की वेबसाइड से अब ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Xiaomi ने बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपना प्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 13 Pro को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। Xiaomi ने अपने इस स्मार्टफोन में प्रीमियम सेगमेंट के फीचर्स युजर्स को मुहैया कराए हैं। Xiaomi ने ग्लोबल लॉन्च से कुछ दिन पहले ही इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया था। Xiaomi के फैंस काफी लंबे समय से इस स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे थे।
मीडिया सूत्रों की माने तो, Xiaomi ने बार्सिलोना में MWC 2023 में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 13 Pro लॉन्च कर दिया है। Xiaomi के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन में शानदार 6.7 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है और यह Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट पर काम करता है। यह फोन सिरेमिक ब्लैक एंड व्हाइट – दो कलर में आता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें