G-20 बैठक में मेहमानों के लिए सजे गमले हुए चोरी

0
219

गुरुग्राम में होने वाली G20 बैठक से पहले हो रहे सौंदर्यीकरण के चलते 2 लोग फूल के गमले चोरी करते नज़र आए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत को इस साल G-20 की अध्यक्षता मिली है। विभिन्न शहरों में बैठकें की जा रही हैं। इसके लिए शहरों का सौंदर्यीकरण का काम भी जोरों पर है, लेकिन इस पर प्रशासन के ही लोग पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं। मामला हरियाणा के गुरुग्राम का है। जहां पर G-20 के तहत 1 से 3 मार्च तक बैठक होनी है। यह देखते हुए मेहमानों के स्वागत के लिए सड़क किनारे फूल के गमले सजाकर रखे गए थे। लेकिन कुछ लोगों को यह सुंदरता रास नहीं आ रही है। उन्हें सड़क किनारे रखे हुए गमले अच्छे नहीं लग रहे थे इसलिए वे गमलों को उठाकर अपने साथ ले गए। इस मामले का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि 2 शख्स सड़क किनारे सौंदर्यीकरण के लिए लगाए गए गमलों को लाखों रुपये की लग्जरी कार में चोरी छुपे रखते हुए दिखाई दे रहे है।

मीडिया सूत्रों की माने तो, देश के कई शहरों में G20 सम्मेलन हो रहे हैं। इसको लेकर राज्य सरकारें शहर को फूलों, झालरों से सजा रही हैं। ऐसे में कई लोगों की साज-ओ-सामान को लेकर नियत भी खराब हो रही है। इसी तरह का एक मामला हरियाणा के गुरुग्राम से आया है। यहां 35 लाख की VIP कार से आए चोरों ने चौराहे पर सजाकर रखे गए दो-दो सौ रुपए के पौधे वाले गमले चोरी कर लिए। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया है।

Image Source : News24 Hindi

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here