उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद बुधवार को बुलडोजर एक्शन हो रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी जफर अहमद और अतीक अहमद की पत्नी के घर पर कार्रवाई जारी है।
मीडिया सूत्रों की माने मो, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या मामले में माहौल काफी गर्माया हुआ है। विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेर रहे हैं। कानून- व्यवस्था पर सवाल उठाया जा रहा है। वहीं, सीएम योगी ने विधानसभा में प्रयागराज हत्याकांड के आरोपियों को मिट्टी में मिला देने की बात कही है। पुलिस की ओर से जांच चल रही है। प्रयागराज कमिश्नरेट और एटीएस की टीम ने हत्याकांड के एक आरोपी का एनकाउंटर कर दिया है। एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। उमेश पाल मर्डर के मुख्य आरोपी पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद के बेटे असद अहमद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश बढ़ाए हुए है। वहीं, अब प्रशासनिक स्तर पर भी कार्रवाई शुरू हो रही है। दावा किया जा रहा है कि बुधवार को प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन में दिख सकता है। आरोपियों के घर पर प्रशासन बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए आरोपियों के घर के पास बुलडोजर पहुंच गई है। जफर अहमद के घर को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई है। उमेश पाल मर्डर केस के आरोपी के घर पर पहुंचे बुलडोजर ने शाइस्ता परवीन और अतीक अहमद के परिवार के करीबी जफर अहमद घर के दरवाजे को तोड़ा गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें