मुंबईवासियों पर आज महंगाई का डबल अटैक हुआ है। मीडिया सूत्रों की माने तो, पहले सरकारी तेल कंपनियों ने रसोई गैस के दाम बढ़ाए और अब दूध की कीमतों में भी उबाल आया है। मुंबई में बुधवार 1 मार्च, 2023 से दूध के दाम 5 रुपये लीटर बढ़ गए हैं। मुंबई दुग्ध उत्पादक संघ ने भैंस के दूध की कीमतों में एकमुश्त 5 रुपये का इजाफा किया है। इससे पहले सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए थे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुबईवासियों पर आज महंगाई का डबल अटैक हुआ है। पहले सरकारी तेल कंपनियों ने रसोई गैस के दाम बढ़ाए और अब दूध की कीमतों में भी उबाल आया है। मुंबई में बुधवार 1 मार्च, 2023 से दूध के दाम 5 रुपये लीटर बढ़ गए हैं। मुंबई दुग्ध उत्पादक संघ ने भैंस के दूध की कीमतों में एकमुश्त 5 रुपये का इजाफा किया है। इससे पहले सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए थे। आज सुबह जारी रेट के अनुसार, मुंबई में अब 1 लीटर भैंस का दूध खरीदने के लिए 85 रुपये खर्च करने पड़ेंगे, जो अभी तक 80 रुपये में मिलता था। मीडिया की माने तो, नई दरें 31 अगस्त, 2023 तक जारी रहेंगी और इसके बाद एसोसिएशन एक बार फिर कीमतों की समीक्षा करेगा। मुंबई में दूध की कीमतों में सितंबर, 2022 के बाद यह दूसरी बड़ी बढ़ोतरी है।
Image Source : News18 Hindi
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें