हरियाणा के रेवाड़ी में विजिलेंस ने जीएसटी इंस्पेक्टर शिव पाल सिंह को दो हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। घटना ततारपुर इस्तेमुरार की दोपहर बाद करीब पौने तीन बजे की है। विजिलेंस आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। मीडिया द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, गांव ततारपुर इस्तमुरार निवासी संजीव कुमार ने व्यवसाय के उद्देश्य से एक फर्म बनाई है तथा फर्म की लोकेशन गांव में ही दिखाई गई है। इस फर्म के लिए संजीव को जीएसटी नंबर की आवश्यकता थी, उन्होंने जीएसटी नंबरों के लिए टैक्स विभाग में आवेदन किया था।जीएसटी नंबरों के लिए विभागीय अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर वैरिफिकेशन की जाती है। इसी वैरिफिकेशन के लिए इंस्पेक्टर शिवपाल सिंह ने दो हजार रुपये की डिमांड की थी, जिसे देने के लिए संजीव तैयार हो गया, लेकिन उन्होंने इसकी सूचना विजिलेंस को कर दी।
मीडिया की माने तो, शिकायत के बाद इंस्पेक्टर नवल किशोर शर्मा की अगुवाई में विजिलेंस टीम गठित की गई और धारूहेड़ा के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी करतार सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। मंगलवार को दोपहर बाद फर्म की वेरिफिकेशन के लिए जीएसटी इंस्पेक्टर शिवपाल सिंह गांव ततारपुर इस्तमुरार पहुंच गया। शिवपाल द्वारा संजीव से रिश्वत के दो हजार रुपये लेते ही विजिलेंस की टीम ने मौके पर ही दबोच लिया।
Image source : amar ujala
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें