आज भारत क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करेगा। विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के विदेश मंत्री भाग लेंगे। पिछले वर्ष सितंबर में न्यूयार्क में हुई बैठक की चर्चाओं को जारी रखने का इस बैठक में अवसर मिलेगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इसमें भारत-प्रशांत क्षेत्र में हाल ही के घटनाक्रम और आपसी हित के क्षेत्रीय मुद्दों और मुक्त, खुले और समावेशी भारत-प्रशांत के विजन पर विचार साझा किए जाएंगे। बैठक में शामिल मंत्री क्वाड की रचनात्मक कार्य सूची और क्षेत्र की सामायिक प्राथमिकताओं के समाधान से जुड़ी पहल पर हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे।
Courtsey & Image Source : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें