दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत की अर्जी पर हुई सुनवाई में सीबीआई ने कहा कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। सिसोदिया की जमानत का विरोध करते हुए सीबीआई ने कहा कि इस मामले में सिसोदिया से पूछताछ की जानी बाकी है। उनसे पूछताछ इस कारण भी पूरी नहीं हो सकी क्योंकि एक पूरा दिन सुप्रीम कोर्ट में ही निकल गया। इसके बाद कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड को 6 मार्च तक बढ़ा दिया। सिसोदिया की जमानत की अर्जी पर 10 मार्च को सुनवाई होगी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शराब घोटाले मामले दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड बढ़ा दी गई है क्योंकि वे रोज 9 से 10 घंटे पूछताछ के बाद भी वो बात नहीं बता रहे हैं जो सीबीआई जानना चाहती दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड 6 मार्च तक बढ़ा दी है। उधर दिल्ली कोर्ट ने गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 10 मार्च की तारीख तय की है। साथ ही सिसोदिया की जमानत याचिका पर कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें