बंगलौर: कर्नाटक में भीषण हादसा हो गया। यहाँ एक चीनी मिल के बॉयलर में विस्फोट हो गया। इस हादसे में चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुणे के एसएस इंजीनियर्स करीब 51 करोड़ रूपये की लागत से बॉयलर लगाया गया था। प्रैक्टिस टेस्ट के दौरान किसी कारण से उसमे विस्फोट हो गया। और देखते ही देखते यह ध्वस्त हो गया। इसी बीच चार वर्करों को भी चोट आई। वहीँ कंपनी को आर्थिक नुकशान भी हुआ है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया की माने तो, यहां के विजयपुरा में नंदी सहकारी चीनी मिल में कल लगे एक नए बॉयलर में विस्फोट होने से चार कर्मचारी घायल हो गए। पुलिस की जांच चल रही है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बॉयलर को पुणे के एसएस इंजीनियर्स द्वारा 51 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया गया था। फैक्ट्री प्रशासन ने नई दिल्ली के ISGEC हैवी इंजीनियरिंग लिमिटेड के साथ कॉन्ट्रैक्ट को रद्द कर इसे पुणे के एसएस इंजीनियर्स को सौंप दिया था। हालांकि कंपनी ने इसके लिए उन्हें 5 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। यह हादसा प्रैक्टिकल टेस्ट के दौरान उसमें अचानक से विस्फोट हो गया था। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। विस्फोट होने से नंदी सहकारी चीनी मिल में अफरा- तफरी मच गई थी। सूचना मिलने के बाद जिला पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे।
Image Source : News 18 Hindi
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें