दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार आप के बड़े नेता मनीष सिसोदिया की आज सोमवार को CBI रिमांड खत्म होने पर राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। मीडिया की माने तो, कोर्ट से मनीष सिसोदिया को 20 मार्च के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया। राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। सिसोदिया को 2 दिन की रिमांड के बाद आज 6 मार्च को कोर्ट में पेश किया गया था।’आप’ नेता सिसोदिया ने न्यायिक हिरासत के दौरान जेल में दवाइयां, डायरी, पैन और भगवत गीता रखने की इजाजत मांगी।
मीडिया सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। सीबीआई की मांग पर कोर्ट ने सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जेल में विपश्यना की इजाज़त दी। राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने सिसदिया को दवाएं लेने की भी अनुमति दी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें