उत्तराखंड के चंपावत जिले में अमोरी-खतोली राजमार्ग पर एक कार के खाई में गिर जाने से 4 लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मीडिया की माने तो, दुधौरी स्कूल के पास रविवार को एक संकरी सड़क से जा रही कार खाई में गिर गई। चालक सहित वाहन में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। एक घायल का टनकपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है।मृतकों की पहचान चालक राजेंद्र सिंह (40), शंकर सिंह (55), जगत सिंह (60) और कुंदन सिंह (50) के तौर पर हुई है। कुंदन सिंह की मौत टनकपुर के एक अस्पताल से उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाते समय हुई। उपाध्याय ने बताया कि हादसे में स्वरूप सिंह (45) घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है।
मीडिया सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के चंपावत जिले में अमोरी-खतोली राजमार्ग पर एक कार के खाई में गिर जाने से 4 लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है। सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि चम्पावत के दुधौरी क्षेत्र के पास हुए सड़क हादसे में मौत और घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। वहीं सीएम धामी ने आगे कहा कि हादसे में घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें