गोवा के महादेई वन्यजीव अभयारण्य में पिछले 6 दिनों से आग लगी हुई है जिसके फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। मीडिया सूत्रों की माने तो, इस बीच ‘लार्ज एरिया एरियल लिक्विड डिस्पर्सन इक्विपमेंट’ से लैस भारतीय नौसेना के हेलीकॉप्टर आग को बुझाने की कोशिशों में जुट गए हैं। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कर्नाटक की सीमा से सटे गोवा के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित महादेई अभयारण्य के जंगलों में पिछले 6 दिनों से कुछ स्थानों पर आग हुई है, जिसे बुझाने के लिए नौसेना के हेलीकॉप्टरों ने मंगलवार और बुधवार को कई उड़ानें भरीं।
मीडिया के अनुसार, राज्य के वन मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि ऐसा लगता है कि पश्चिमी घाट के हिस्से और जैव विविधता से भरपूर इस क्षेत्र में आग लगाई गई है। इसी बीच सरकार ने साफ कर दिया कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें