मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के यमुनानगर शहर के रामपुरा टी-प्वाइंट पर रिक्शा चालक को टक्कर मारकर दूर तक घसीटने वाले आरोपी कार चालक कल्याण नगर निवासी हरदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले रिक्शा को टक्कर मारने के बाद आरोपी कार चालक फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे पकड़ लिया। रामपुरा चौकी इंचार्ज भूप सिंह ने बताया कि कार सेक्टर-17 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति की है। उसने पूछताछ में बताया कि उसकी कार होली के दिन हरदीप मांग कर ले गया था, जिसके आधार पर हरदीप को काबू किया गया।
मीडिया सूत्रों की माने तो, हरियाणा के यमुनानगर में होली की रात हुए जबरदस्त हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें एक तेज रफ्तार कार ने 55 साल के रिक्शा चालक को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के बाद कार ड्राइवर रुकने की बजाय काफी दूर तक रिक्शा चालक को घसीटते हुए ले गया जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब इलाके में लगे सीसीटीवी चेक कर टक्कर मारने वाली गाड़ी का पता लगाने की कोशिश की तो सामने आया कि टक्कर लगने के बावजूद कार चालक ने ब्रेक नहीं लगाए थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें