NH-48 के रास्ते दिल्ली-गुरुग्राम के बीच आने-जाने वाले लोगों के परेशानी भरे दिन अब शुरू होने वाले हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे को निर्माणाधीन द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। इसकी वजह से महिपालपुर में दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे का करीब आधा किमी का हिस्सा बुधवार से 90 दिनों के लिए बंद किया जाएगा। इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओऱ से ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर एक एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। हाईवे पर रंगपुरी और रजोकरी के बीच निर्माण कार्य किया जाना है। इस क्षेत्र में दो अंडरपास और एक एलिवेटेड का निर्माण किया जाएगा। इसके तहत एक्सप्रेसवे के 500 मीटर हिस्से को बंद किया जाएगा।
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, एनएच-48 के रास्ते दिल्ली-गुरुग्राम के बीच आने-जाने वाले लोगों के परेशानी भरे दिन शुरू होने वाले हैं। वैसे तो आम दिनों में भी पीक ऑवर्स के दौरान हाइवे पर दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर के आस-पास ट्रैफिक कंजेशन देखने को मिलता है, लेकिन अब परेशानी और बढ़ने वाली है। भारत माला प्रोजेक्ट के अन्तर्गत बनाए जा रहे द्वारका एक्सप्रेस वे को एनएच-48 से कनेक्ट करने के लिए एनएचएआई यहां हाइवे पर दो अंडरपास और 1 एलिवेटेड सेक्शन बनाने जा रही है। एनएच-48 पर शिव मूर्ति के पास जिस तरह द्वारका लिंक रोड शुरू होती है, वहीं पर निर्माण कार्य चलेगा। हाइवे पर करीब 90 दिनों तक काम चलेगा। यानी अगले तीन महीने तक यह डायवर्जन लागू रहेगा। ऐसे में उन लोगों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं, जो रोज ऑफिस कैब या प्राइवेट गाड़ियों से गुड़गांव या दिल्ली में अपने दफ्तर आते-जाते हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट आने-जाने वाले लोगों को भी एक्स्ट्रा टाइम लेकर चलना पड़ेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें