छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने रेत ढुलाई करने गए तीन वाहनों में आग लगा दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार को एक बार फिर नक्सलियों ने उत्पात मचाया। नक्सलियों ने यहां मिंगाचल नदी में रेत ढुलाई के लिए गए तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस वारदात में दो टिप्पर और एक ट्रैक्टर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। घटना के बाद से वाहन मालिकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने मंगलवार दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया।
मीडिया सूत्रों की माने तो, छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से नक्सलियों ने उत्पात मचाया है। बीजापुर में मंगलवार दोपहर नक्सलियों ने ट्रैक्टर सहित तीन वाहनों में आग लगा दी। यह वाहन रेत भरने के काम में लगे हुए थे। वारदात के दौरान वाहनों के चालक और मजूदरों ने भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर जवानों को मौके पर भेजा गया है। उनके लौटने के बाद ज्यादा जानकारी मिल सकेगी। मामला नैमेड थाना क्षेत्र का है।
Image Source : ABP News
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें