मध्यप्रदेश के कटनी जिले में लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की है। लोकायुक्त ने कार्रवाई के दौरान 12 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए बाबू को गिरफ्तार किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कटनी जिले में एक और रिश्वतखोर बाबू पर लोकायुक्त ने शिकंजा कसते हुए गिरफ्तार किया है। पूरी कार्रवाई बरही नगर परिषद पर की गई, जहां जबलपुर लोकायुक्त की छह सदस्यीय टीम ने मिलकर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया।
मीडिया सूत्रों की माने तो, मध्यप्रदेश के कटनी जिले में लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की है। लोकायुक्त ने कार्रवाई के दौरान 12 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए बाबू को गिरफ्तार किया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री आवास पर नाम चढ़ाने की एवज पर नगर परिषद के सहायक ग्रेड-3 के बाबू अक्षय जोशी द्वारा छींदिया टोला के वार्ड क्रमांक-12 के रहवासी भीम काचेर से 12 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत पीड़ित ने जबलपुर लोकायुक्त में पहुंचकर दर्ज करवाई थी। वहीं, बाबू अक्षय जोशी को 12 हजार की पहली किस्त लेते जबलपुर लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें