EMI नहीं भरने पर रास्ते में ही बंद हो जाएगी ई-बाइक

0
244

इलेक्ट्रिक बाइक न केवल आपके खर्चों में कटौती करती है, बल्कि प्रदूषण की संभावनाओं पर भी लगाम कसती है। साथ ही, ई-बाइक वाहन कंपनियों को भी बड़े नुकसान से बचाने का काम करेगी। खासतौर से समय पर EMI न भरने वालों को तो अब और भी ज्यादा सतर्क रहना होगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, RattanIndia कंपनी Revolt Motors ने इस नई टेक्नोलॉजी को डेवलप किया है। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स की मानें तो इस ई-बाइक की EMI का समय पर भुगतान न होने पर इसे रास्त में किसी भी समय बंद किया जा सकता है। कंपनी इसे एक एक्शन के रूप में इस्तेमाल कर सकतह है। दरअसल Revolt RV सीरीज में एक ट्रैकिंग चिप इंस्टॉल किया जाएगा। कंपनी इसी चिप की मदद से किसी भी वक्त इस बाइक को बंद सकेगी।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, मार्केट में e-bike की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। अधिकतर लोगों का भरोसा इ-बाइक बन गया है। अगर आप भी उन्हीं में से हैं, जिन्होंने ई-बाइक खरीदी है, खासकर की EMI पर। उन लोगों के लिए ये जरूरी अपडेट है। विदित हो कि, RattanIndia की इ-बाइक कंपनी ने Revolt Motors के इस्तेमाल से नई टेक्नोलॉजी पेश की है। इस नई टेक्नोलॉजी के जरिए अगर किसी ने अपनी ई-बाइक की EMI नहीं भरी है, तो कंपनी उसे Remotely रास्ते में बंद कर देगी। दरअसल अगर आपने अपनी इ-बाइक EMI पर खरीदी है, तो उसे Rattan India कंपनी Revolt Motors टेक्नोलॉजी की मदद से रास्ते में ही बंद कर देगी। EMI पर खरीदी गई Revolt RV सीरीज में ट्रैकिंग चिप इन्सटाल्ड होगा। उसी चिप की मदद से कंपनी इ-बाइक को पूरी तरह से बंद कर देगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here