पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने कहा कि वॉरसॉ ‘‘अगले कुछ दिनों में” यूक्रेन को सोवियत-निर्मित चार मिग-29 लड़ाकू विमान देगा। मीडिया सूत्रों के अनुसार, डूडा ने संकेत दिए कि पोलैंड यूक्रेन को 11 से 19 मिग-29 लड़ाकू विमान उपलब्ध करा सकता है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पोलैंड ने ऐलान किया कि वह रूस के आक्रमण का सामना कर रहे यूक्रेन को MIG-29 लड़ाकू विमान देने की योजना बना रहा है। इसी के साथ वह रूस से निपटने के लिए तत्काल लड़ाकू विमान उपलब्ध कराने की यूक्रेन की मांग को पूरा करने वाला पहला नाटो देश बन जाएगा। पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने कहा कि वॉरसॉ ‘‘अगले कुछ दिनों में” यूक्रेन को सोवियत-निर्मित चार मिग-29 लड़ाकू विमान देगा। उन्होंने कहा कि दूसरे लड़ाकू विमानों को मरम्मत की जरूरत है, लिहाजा इनकी आपूर्ति बाद में की जाएगी।
मीडिया सूत्रों की माने तो, यूक्रेन और रूस के बीच बीते पिछले एक साल से लगातार विनाशकारी युद्ध लड़ा जा रहा है। इन दोनों देशों के अब तक हजारों सैनिकों की मौत हो चुकी है। बीते कुछ दिनों से युद्ध और भयानक शक्ल लेता जा रहा है। यूक्रेन और रूस के सहयोगी देश खुलकर मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। इसी बीच पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रे डूडा ने गुरुवार (16 मार्च) को ऐलान किया है कि वो यूक्रेन की मदद करने के लिए चार MiG 29 फाइटर जेट देगा। ये वॉर प्लेन आने वाले कुछ दिनों में यूक्रेन को मुहैया कराए जाएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें