Microsoft ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के इस्तेमाल से यूजर्स को अलग ही लेवल की सुविधा देने के लिए 365 Copilot नाम का नया असिस्टेंट लॉन्च किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसका इस्तेमाल कमर्शियली किया जा सकता है जिससे प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी और काम जल्दी होने के साथ ही सेफ्टी के साथ किए जा सकेंगे। मोटे तौर पर कहा जाए तो रोजमर्रा के ऑफिस के कामों में अब एक्सेल, पावर प्वॉइंट, आउटलुक वगैरह में इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। इन सभी में 365 को-पायलट के एआई की हेल्प से कामों को बढ़िया तरीके से और आसानी से निपटाया जा सकेगा।
मीडिया सूत्रों की माने तो, माइक्रोसॉफ्ट ने 365 को-पायलट की घोषणा की है जो वर्ड एक्सेल और आउटलुक ई-मेल समेत अपने ऑफिस सॉफ्टवेयर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स पेश करेगा। विदित हो कि, इसमें OpenAI के GPT-4 का उपयोग किया जाएगा। इसके अन्तर्गत कंपनी के ऑफिस ऐप्स यानी MS word, Excel और आउटलुक ईमेल में GPT-4 की सुविधा मिलेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें