मप्र : जबलपुर में प्रदेश का सबसे ऊॅंचा 75 फीट का राष्ट्रध्वज, ग्वारीघाट अब गौरीघाट के नाम से जाना जायेगा

0
202

संस्कारधानी जबलपुर के लिए कल का दिन ऐतिहासिक रहा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू की अध्यक्षता में आयोजित पूर्व एम.आई.सी. की बैठक में पारित दो ऐतिहासिक प्रस्तावों पर आज सदन में चर्चा के उपरांत सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। इस संबंध में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने जानकारी देते हुए बताया कि सदन में सभी सम्माननीय सदस्यों के द्वारा एम.आई.सी. के द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव, ग्वारीघाट के नाम को परिवर्तित करते हुए गौरीघाट करने संबंधी मंजूरी दी गई, इस प्रकार अब ग्वारीघाट को संस्कारधानी के नागरिक गौरीघाट के नाम से जानेंगे और यही नाम अब प्रचलित होगा। वहीं दूसरी तरफ सदन में ही आज एक और प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया, जिसके संबंध में महापौर अन्नू ने बताया कि संस्कारधानी जबलपुर में प्रदेश का सबसे ऊॅंचा 75 फीट का राष्ट्रध्वज फहराया जायेगा। महापौर ने कहा कि सदन की बैठक में संस्कारधानी के गौरव को बढ़ाते हुए जबलपुर के नागरिकों के सम्मान में दो ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित किये गए।

मीडिया सूत्रों की माने तो, पवित्र स्थल ग्वारीघाट का नाम अब गौरीघाट हो जाएगा। नगर निगम सदन की बैठक में इस पर सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष ने सहमति प्रदान की। शुक्रवार को यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि शहर में प्रदेश का सबसे ऊंचा 75 फीट का तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। इन दोनों प्रस्ताव के अलावा शहर विकास से जुडे़ कई विषयों पर चर्चा की गई।

Image Source : Arya Samay & News18 Hindi

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here