पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पकड़ने का ऑपरेशन शुरू किया है। पुलिस अब अमृतपाल के ठिकानों पर रेड कर रही है। मीडिया की माने तो, करीब 5 टीमें अमृतपाल को तलाशने में जुटी हैं। इसके साथ ही पंजाब में कई जगहों पर इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। गिदड़बाहा में भी एयर टेल, आइडिया ओर BSNL का इंटरनेट बंद है। संगरूर जिले में भी इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। संगरूर पंजाब के सीएम भगवंत मान का जिला है। अमृतसर जालंधर हाईवे पर भी पुलिस की तैनाती बढ़ाई गई है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला जालंधर के मेहतपुर थाने में ‘वारिस पंजाब दे’ के अमृतपाल के साथियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा अमृतपाल पर शिकंजा कसने की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने इस दौरान लोगों को शांति बनाए रखने के लिए कहा है। पुलिस ने कहा कि उनके किसी भी काम में विघ्न न डाला जाए। लॉ एंड आर्डर स्थिति को कायम रखा जाए। अजनाला कांड के बाद पंजाब पुलिस अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें