प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल असम का दौरा करेंगे। वे कार्बी आंगलोंग जिले के दीफू में शांति, एकता और विकास रैली को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का यह सम्बोधन सम्पूर्ण क्षेत्र में शांति पहलों को मजबूती प्रदान करेगा।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री शिक्षा क्षेत्र में पांच सौ करोड की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। वे दीफू में पशु चिकित्सालय कॉलेज, पश्चिमी कार्बी आंगलोंग में डिग्री कॉलेज और कोलोंगा में कृषि कॉलेज की आधारशिला भी रखेंगे। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में कौशल विकास और रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे। श्री मोदी कार्यक्रम के दौरान दो हजार 950 से अधिक अमृत सरोवर परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे जिन पर लगभग एक हजार 150 करोड रूपये की लागत आयेगी।
courtesy newsonair