इक्वाडोर: मीडिया सूत्रों द्वारा मिली जनकारी के अनुसार इक्वाडोर में 6.7 तीव्रता का भीषण भूकंप आया है जिसमें अभी तक करीबन 13 लोगों के मरने की खबर सामने आई है। इस भूकंप को लेकर इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुलेरमो लासो ने लोगों से अपील की है कि राहतकर्मी बचाव कार्य में लगे हुए हैं और शीघ्र ही मलबे में फंसे लोगों को निकला जाएगा। यहां घरों के गिरने से कई लोगों के मलबे में दबे हुए होने की खबर हैं। इस भूकंप के कारण देश के कई शहरों में इमारतों को भी नुक़सान पहुंचा है। इस भूकंप का केंद्र इक्वाडोर के एक बड़े शहर गुआकिल से क़रीब 80 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। मीडिया सूत्रों की माने तो इक्वाडोर के आधे से ज़्यादा प्रांतों में लोगों ने इस भूकंप के कारण तीव्र झटके महसूस किए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें