प्रवर्तन निदेशालय ने तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति की विधान परिषद सदस्य के. कविता की याचिका के विरोध में उच्चतम न्यायालय में एक कैविएट दायर किया है। सुश्री कविता ने अपनी याचिका में दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में निदेशालय द्वारा समन जारी किए जाने को चुनौती दी थी। कैविएट याचिका यह सुनिश्चित करने के लिए दायर की जाती है कि याचक का पक्ष सुने बिना उसके विरूद्ध कोई आदेश जारी न किया जाए। सुश्री कविता तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चन्द्रशेखर राव की बेटी हैं। उन्होंने अपनी याचिका में कहा था कि निदेशालय को अपने कार्यालय बुलाकर पूछताछ करने की बजाय उनसे आवास पर पूछताछ की जानी चाहिए। उच्चतम न्यायालय सुश्री कविता की याचिका पर 24 मार्च को सुनवाई करेगा।प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति में अनियमितताओं से जुडे धन के अवैध कारोबार के मामले में सुश्री कविता को बृहस्पतिवार को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन सुश्री कविता ने यह कहकर इनकार कर दिया कि उनका मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है।
News & Image Source: newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें