संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले तीन साल बाद दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान फिर जुट रहे हैं। मीडिया की माने तो, आज हजारों किसान रामलीला मैदान में महापंचायत करेंगे। इस महापंचायत के लिए 11 राज्यों से ऑल इंडिया किसान मजदूर सभा के करीब 20,000 सदस्य रामलीला मैदान पहुंचे हैं जहां अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर किसान महापंचायत कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 2,000 पुलिस के जवान रामलीला मैदान में तैनात किए हैं तांकि प्रदर्शन के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी ना हो। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, ‘हमने किसान महापंचायत के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। हम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। 2 हजार जवानों की तैनाती की गई है ताकि कानून-व्यवस्था खराब ना हो। भीड़ के प्रबंधन के लिए यह तैनाती की गई है, ताकि कोई भी असमाजिक तत्व भीड़ में घुसकर माहौल खराब ना कर सके।’ जहां अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर किसान महापंचायत कर रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें