मध्यप्रदेश में अमखेरा में भू-माफिया के कब्जे से 4.5 करोड़ की भूमि मुक्त

0
222

मध्यप्रदेश में माफिया के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज जबलपुर जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम ने आधारताल तहसील के अमखेरा में करीब ढाई एकड़ शासकीय भूमि को भू-माफिया के अवैध कब्जे से मुक्त कराया है। भू-माफिया आकिब अंसारी के कब्जे से मुक्त इस भूमि की कीमत करीब साढ़े चार करोड़ रूपये बताई गई है।

मुख्य सड़क मार्ग से लगी व्यावसायिक महत्व की इस शासकीय भूमि पर माफिया आकिब अंसारी द्वारा तार की फेंसिंग कर कब्जा कर लिया गया था। इस भूमि पर प्लांटिंग करने की योजना थी। यहाँ सड़क बना कर मकान की प्लिंथ का निर्माण भी कर लिया गया था।

अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में मौके पर जेसीबी मशीन की सहायता से फेंसिंग और मकान के स्ट्रक्चर को हटा दिया गया है। ठक्करग्राम निवासी माफिया आकिब अंसारी फिलहाल जेल में बंद है। शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे के इस मामले में गोहलपुर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई जा रही है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here