प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 11 बजे कार्बी आंगलोंग जिले के दीपूह में शांति, एकता और विकास रैली को संबोधित करेंगे, जिससे क्षेत्र में शांति पहल को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री शिक्षा के क्षेत्र में पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
इन परियोजनाओं में दीपूह में पशु चिकित्सा कॉलेज, पश्चिम कार्बी आंगलोंग में डिग्री कॉलेज और कृषि कॉलेज, कोलोंगा, पश्चिम कार्बी आंगलोंग की आधारशिला रखना शामिल है। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में कौशल और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
courtesy newsonair