पंजाब के फाजिल्का जिले में शुक्रवार को ऐसा दृश्य दिखा जिसे देख लोग चकित रह गए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां के बुकैनवाला गांव में एक बड़े तूफान ने तबाही मचाई थी, जिससे इलाके के करीब 50 से अधिक घर नष्ट हो गए। इसके अलावा तीन वर्ग किमी के इलाके में 10 लोग घायल हो गए। कइयों के मलबे में दबे होने की सूचना मिली थी। इलाके में बचाव के लिए BSF जवानों को तैनात किया गया है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, बवंडर का पता चलते ही सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गांव में पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। जवानों ने गिरे पेड़ों को काटकर रास्ता बहाल करवाया। उन्हें ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला और सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। मलबे में दबने वालों की पहचान रतन सिंह, सोहन सिंह, बिमला रानी और महिंदर सिंह के रूप में हुई है। यह सभी लोग अबोहर के सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें