उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के मितौली प्रखंड के कस्तूरबा आवासीय स्कूल की लगभग 38 छात्राओं में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लखीमपुर खीरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी संतोष गुप्ता ने बताया कि रविवार को एक-एक स्टाफ सदस्य भी कोविड पॉजिटिव पाया गया। यह इस साल राज्य के एक जिले में एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। लखीमपुर खीरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिन्होंने कस्तूरबा स्कूल में एक मेडिकल टीम भेजी, ने कहा कि स्कूल के सभी कॉन्टैक्ट में आए 92 मामलों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए थे। इनमें 38 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की 38 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों के सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया। इससे एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के लोगों को कोरोना का डर सताने लगा है। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की एक टीम विद्यालय में मौजूद है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें