अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने सोमवार को एक बड़े हमले को अंजाम दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के पास किए गए इस हमले में करीबन 6 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है। ज्ञात हो कि, मंत्रालय के पास इस साल में यह दूसरा हमला है। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है और वह अगस्त 2021 में अफगानिस्तान पर तालिबान का नियंत्रण होने के बाद से ही देश में लगातार हमले कर रहा है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए एक जबरदस्त विस्फोट में 6 लोगों की मौत हुई है। यह विस्फोट काबुल में विदेश मंत्रालय रोड पर दौदजई ट्रेड सेंटर के नजदीक हुआ। फिलहाल जांच एजेंसियां घटना की जांच में जुटी हैं। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। जिस इलाके में यह विस्फोट हुआ है, वहां कई सरकारी इमारतें और दूतावास स्थित हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें