अग्निवीरों ने भारतीय नौसेना के ट्रेनिंग संस्थान आईएनएस चिल्का में शुरुआती ट्रेनिंग के 16 सप्ताह पूरे कर लिए हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अग्निवीरों के इस बैच में कई युवतियां भी हैं जिन्हें परेड के बाद अपने पुरुष साथियों के साथ समुद्र में नौसेना के अग्रणी जंगी युद्धपोतों और अन्य सैन्य ठिकानों पर नियुक्त किया जाएगा। मीडिया के अनुसार, नौसेना के अग्निवीरों का पहला बैच तैयार हो गया है और आज अग्निवीरों के पहले बैच की पासिंग आउट परेड INS चिल्का में होगी। नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि और समीक्षा अधिकारी होंगे। अग्निवीरों के इस बैच में कई युवतियां भी होंगी।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त हुई खबर के अनुसार, आज का दिन भारतीय सेना के लिए काफी खास और ऐतिहासिक होने वाला है। दरअसल, आज अग्निवीरों का पहला बैच भारतीय नौसेना में शामिल होगा। आज आईएनएस चिल्का पर इनकी पासिंग आउट परेड भी होगी। मीडिया सूत्रों के अनुसार, अगर आज होने वाली पासिंग आउट परेड की बात करें तो यह कई मायनों में खास होगी। एक तरफ जहां इसमें पहली बार अग्निवीरों की पहली बैच की तैनाती होगी, तो वहीं दूसरी तरफ यह सूर्यास्त के बाद आयोजित होगी। ऐसा पहली बार हो रहा है। परंपरागत रूप से पासिंग आउट परेड सुबह के वक्त आयोजित होती है, लेकिन भारतीय सशस्त्र बलों के इतिहास में पहली बार इसे सूर्यास्त के बाद आयोजित किया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें