अयोध्या: आज रामनवमी के पावन अवसर पर भक्तों ने अयोध्या में राम लला मंदिर में पूजा-अर्चना कर उनके दर्शन किए। आज रामनवमी के पावन पर्व पर सरयू नदी में भी श्रद्धालुओं ने स्नान किया। ज्ञात हो कि, रामनवमी का पावन पर्व आज देशभर में पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इस अवसर पर लोगों को बधाई दी है। एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा भगवान राम की जयंती का यह पर्व नि:स्वार्थ सेवा का संदेश देता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर कहा है कि, रामनवमी के पावन-पुनीत अवसर पर समस्त देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं। त्याग, तपस्या, संयम और संकल्प पर आधारित मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र का जीवन हर युग में मानवता की प्रेरणाशक्ति बना रहेगा।
इसी प्रकार गृहमंत्री अमित शाह ने भी रामनवमी के पावन अवसर पर ट्वीट करते हुए कहा है कि सभी को रामनवमी के महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ। मर्यादा पुरुषोतम प्रभु श्रीराम ने धर्म और सत्य के मार्ग पर चलने के साथ विकट परिस्थितियों में भी धैर्य और सभी के लिए एक समान दयालुता के भाव की शिक्षा पूरे मानव जगत को दी। प्रभु श्रीराम सभी पर अपनी कृपा बनाये।
भगवान श्री राम के विराट व्यक्तित्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्याख्यान का एक अंश भी @BJP4India ने अपने ट्विटर हेंडल से ट्वीट करते हुए डाला हैं –
प्रभु श्रीराम का अद्भुत व्यक्तित्व, उनकी दार्शनिक दृष्टि…युगों-युगों तक प्रेरित करते रहेंगे।
भगवान श्री राम के विराट व्यक्तित्व पर पीएम मोदी के व्याख्यान का एक अंश… pic.twitter.com/VL7mqqxFYm
— BJP (@BJP4India) March 30, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें