मध्यप्रदेश: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के पटेल नगर इलाके में आज झूलेलाल मंदिर की बावड़ी में कुआं धंसने की खबर सामने आई थी। जिसमे कई लोगों के फंसे होने की आशंका भी व्यक्त की गई थी। इस दुर्घटना को लेकर इंदौर कलेक्टर इलैया राजा ने आज बताया था कि, बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में लोग कुंए के पास पूजा के लिए एकत्रित हुए लेकिन ज्यादा वजन पड़ने के कारण कुआं धंस गया और लोग गिर गए। मीडिया में आई जानकारी में यहां हुए हादसे को लेकर इंदौर कलेक्टर इलैया राजा ने अभी थोड़ी देर पहले ही बताया है कि, “हादसे में अभी तक 14 लोगों की मृत्यु हो गई है। घटना की लगातार निगरानी की जा रही है। NDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है। घायल व्यक्तियों में अभी तक किसी की मृत्यु नहीं हुई है।”
मध्यप्रदेश के इंदौर में बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर के बावड़ी की छत गिरने से 14 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार इस हादसे में 17 लोगों के बचाएं जाने की खबर भी सामने आई है। मीडिया की माने तो प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कन्या-पूजन के कारण मंदिर में भीड थी। हवन कार्यक्रम के दौरान कई श्रद्धालु बावड़ी की छत पर बैठे हुए थे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इंदौर मंदिर दुर्घटना में श्रद्धालुओं की मौत पर दुख व्यक्त किया है। एक ट्वीट में राष्ट्रपति मुर्मु ने पीडित परिवारों के प्रति सम्वेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड ने भी दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दुख की इस घडी में उनकी सम्वेदनायें मृतकों के परिजनों के साथ हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर मंदिर हादसा में हुई दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के निकट परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रूपये और घायलों को 50-50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। इसी प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इंदौर दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख और घायलों को 50-50 हजार रूपये मुआवजा देने की घोषणा की।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें