चेन्नई के एक थिएटर में तमिल नायर स्टारर ‘पाथु थला’ की स्क्रीनिंग के दौरान काफी बवाल हो गया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रोहिणी सिल्वर स्क्रीन एक विवाद में तब उलझ गया जब उनके कर्मचारियों ने नारिकुरवा समुदाय के एक परिवार को वैध टिकट होने के बावजूद थिएटर प्रवेश करने से मना कर दिया। सिलाम्बरासन-स्टारर क्राइम-एक्शन फिल्म को परिवार को देखने की अनुमति नहीं देने के लिए नेटिजन्स ने सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा जाहिर किया। जिसके बाद थिएटर मैनेजमैंट ने उस परिवार को एंट्री दी।
मीडिया सूत्रों की माने तो, तमिल फिल्म पाथु थाला 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। रिलीज होने के पहले दिन फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। लोग फिल्म में मुख्य स्टार सिलाम्बरासन के किरदार को देखने सिनेमाघरों में उमड़ पड़े। इसके बावजूद चेन्नई में एक परिवार के लिए फिल्म देखना थोड़ा निराशाजनक रहा। मीडिया के अनुसार, बच्चों सहित एक गरीब परिवार के पास टिकट होने के बावजूद शहर के एक सिनेमा हॉल में फिल्म देखने से रोका गया। दावा किया जा रहा है कि परिवार को उनकी आर्थिक स्थिति के कारण फिल्म देखने से रोका जा रहा था। इसे भेदभाव बताते हुए कई लोगों ने थिएटर का लाइसेंस रद्द करने की बात कही।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें