भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित बाड़मेर जिले से सीआईडी इंटेलिजेंस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए भारत में जासूसी करते 2 भारतीय जासूसों को गिरफ्तार किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये दोनों भारत की सामरिक सूचनाओं की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेज रहे थे। इनमें से एक को आईएसआई की ओर से भारत से सामरिक सूचनाएं भेजने के लिए बाकायदा ट्रेनिंग भी दी गई थी। दोनों आरोपियों के खिलाफ शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के अन्तर्गत अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया किया गया है। दोनों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, राजस्थान CID इन्टेलीजेंस ने बाड़मेर बॉर्डर एरिया से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के दो स्थानीय एजेंट गिरफ्तार किए हैं। दोनों एजेंट पर सामरिक महत्व की सीक्रेट जानकारी पाकिस्तान भिजवाने के संगीन आरोप हैं। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI राजस्थान में जासूसी करवा रही है। जासूसी गतिविधियों की लगातार निगरानी राजस्थान सीआईडी इन्टेलीजेंस की ओर से की जा रही है।
Image Source : Amarujala
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें