200 वर्षों से अधिक के इतिहास में जन्मदर में भारी गिरावट होने से जापान में चिंता छा गई है। वर्ष 1899 के बाद जापान की जन्मदर में 5.1 प्रतिशत की रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है। मीडिया की माने तो, इसके बाद अब जापान सरकार ने जन्मदर को बढ़ाने वाला मसौदा तैयार किया है। सरकार अब नवजातों की पढ़ाई-लिखाई समेत होने वाले अन्य खर्च को स्वयं उठाएगी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जापान सरकार ने देश की गिरती जन्म दर से निपटने के लिए एक मसौदा नीति की रूपरेखा की घोषणा की है। इसमें चाइल्ड केअर भत्ते को बढ़ाना और कई बच्चों वाले परिवारों के लिए लाभ शामिल है। बच्चों के लिए नीतियों के प्रभारी मंत्री मसानोबु ओगुरा द्वारा प्रस्तावित नीति पैकेज में कॉलेज शिक्षा छात्रवृत्ति का विस्तार और एकल माता-पिता के लिए सहयोग बढ़ाना भी शामिल है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें