कानपुर के बाद शनिवार को संगम नगरी प्रयागराज में भी भीषण आग लग गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के चौक इलाके में पुलिस चौकी घंटाघर के सामने स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स में सुबह 8 बजे अचानक आग लग गई। कपड़े की दुकान में लगी आग धीरे-धीरे दर्जनों दुकानों में फैल गई। कपड़ों की दुकानों से लेकर जूते-चप्पल, कॉस्मेटिक और प्रचार सामग्री की दुकानों को आग ने अपनी आगोश में ले लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। नेहरू कांप्लेक्स की करीब 50 दुकानों में आग फैल गई। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाना शुरू किया। फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों द्वारा आग बुझाने के बाद भी आग अंदर से धधक रही है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, प्रयागराज के संजय मार्केट में शनिवार की सुबह भीषण आग लग गई। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक आग की चपेट में कई दुकानें आई हैं। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई है। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें