लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने आज, शनिवार को 5 आईएएस अफसरों तबादले कर दिए हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल को बांदा का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। यूपी सरकार के यहां जारी सूची के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव रहे दिव्य प्रकाश गिरि को मुख्य सचिव का स्टाफ अफसर बनाया गया है। प्रतीक्षारत रही संयुक्ता समद्दार को आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यूपी की जिम्मेदारी दी गई है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, उत्तर प्रदेश में एक बार फिर आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। इस तबादला सूची में सबसे चर्चित नाम दुर्गा शक्ति नागपाल का नाम भी शामिल है। दुर्गा शक्ति नागपाल को बांदा जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है। अभी तक वह चिकित्सा शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के रूप में जिम्मेदारी संभाल रही थीं, उनके अलावा दिव्य प्रकाश गिरी समेत कुल 5 आईएएस अधिकारियों को ट्रांसफर किया गया है। खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव रहे दिव्य प्रकाश गिरि को स्टाफ अफसर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन में तैनाती मिली है। इसी तरह प्रतीक्षारत चल रही संयुक्ता समद्दार को भी नई जिम्मेदारी मिल गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें