कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस-2023 में शामिल होने आए नौसेना प्रमुख आर हरि कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए। इसके बाद वह बैठक छोड़कर विशेष विमान से दिल्ली लौट गए। बताया जा रहा है कि सम्मेलन में भाग लेने और इसकी व्यवस्था देख रहे करीब 20 अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस-2023 का आयोजन हुआ। इस कांन्फ्रेंस में पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे। सम्मेलन में भाग लेने आए सभी लोगों का कोरोना टेस्ट संत हिरदाराम नगर स्थित 3 ईएमई सेंटर में किया गया। इस दौरान नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिसके बाद वे विशेष विमान से वापस दिल्ली चले गए।
मीडिया सूत्रों की माने तो, भोपाल में हो रही कंबाइंड कमांडर कांफ्रेंस में शामिल होने आए नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। हरि कुमार की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद वह कमांडर्स कॉन्फ्रेंस बीच में छोड़कर स्पेशल प्लेन से दिल्ली वापस लौट गए। कोविड पॉजिटिव होने के चलते नौसेना प्रमुख आज प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के साथ हुई बैठक में शामिल नहीं हो पाए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें