मीडिया सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार रूस एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का अध्यक्ष बन गया है। यूक्रेन की आपत्तियों के बावजूद रूस को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अध्यक्षता मिल गई है। यूक्रेन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए यूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा ने कहा है कि, रूस का UNSC का अध्यक्ष बनना अंतरराष्ट्रीय समुदाय के मुंह पर तमाचा है। उन्होंने यहाँ तक कहा कि, मैं सुरक्षा परिषद के मौजूदा सदस्यों से अपील करता हूं कि वे रूस की ओर से अध्यक्ष पद के किसी भी दुरुपयोग की कोशिश को सफल न होने दें। विदित हो कि, यूक्रेन ने UNSC के सदस्य देशों से आग्रह किया था कि वे रूस को UNSC की अध्यक्षता लेने से रोकें। हालांकि ऐसा हुआ नहीं बल्कि रूस एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का अध्यक्ष बन गया। मीडिया सूत्रों के अनुसार ज्ञात हो कि, इसके पहले रूस को फरवरी 2022 में UNSC कि अध्यक्षता मिली थी। ज्ञात हो कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सभी 15 सदस्यों को बारी-बारी से एक महीने के लिए परिषद की अध्यक्षता मिलती है। विदित हो कि, अप्रैल महीने के लिए रूस के पास UNSC की अध्यक्षता रहेगी।
ज्ञात हो कि पिछले साल यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने UNSC पर रूस को रोकने में नाकामयाब रहने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि काउंसिल को अपने वर्किंग सिस्टम में बदलाव करने की जरूरत है। रूस की UNSC की अध्यक्षता को लेकर अमेरिका ने अपनी प्रतिक्रिया स्वरुप व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरीन जीन ने कहा है कि, रूस काउंसिल का स्ठायी सदस्य है। ऐसे में कोई भी इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन उनसे 1 महीने की अध्यक्षता नहीं छीन सकता है। ये नियमों के खिलाफ होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें