बेंगलुरु में मालिक के टॉर्चर से परेशान होकर तीन प्रवासी मजदूर बिना पैसे और खाने के 1000 किलोमीटर पैदल चलकर रविवार को अपने घर ओडिशा पहुंच गए। मीडिया की माने तो, तीनों मजदूर कतार मांझी, बुडू मांझी और भिकारी मांझी ओडिशा से बेंगलुरु नौकरी करने के लिए गए थे। वहां पर उन्हें कंपनी ने सैलरी नहीं दी, जब वह मांगने गए तो उन्हें पीटा गया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु में अपने मालिक के टॉर्चर से परेशान होकर तीन प्रवासी मजदूर बिना पैसे और भोजन के 1000 किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर ओडिशा पहुंच गए। तीनों मजदूर कतार मांझी, बुडू मांझी और भिकारी मांझी, सभी कालाहांडी के जयपटना के तिंगलकन गांव से घर लौट रहे थे, जब कोरापुट के पोट्टांगी ब्लॉक के पाडलगुडा में स्थानीय लोगों ने उन्हें देखा और उनसे पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह पैदल यात्रा उन्होंने 26 मार्च से शुरू की थी। उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह हाथ में सामान और पानी की बोतल लिए पैदल चलकर आ रहे हैं। उनकी दुर्दशा को देखकर रास्ते में एक दुकानदार ने उन्हें खाना खिलाया। वहीं ओडिशा मोटरिस्ट्स एसोसिएशन की पोट्टांगी इकाई के अध्यक्ष ने उन्हें 1500 रुपए दिए और उनके घर जाने की भी व्यवस्था करवाई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरेंl