जम्मू कश्मीर में पुलिस की हिरासत से दो आतंकी फरार हो गए हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फरार दोनों आतंकियों का संबंध आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से बताया जा रहा है। पुलिस दोनों आंतकियों की तलाश में जुट गई है। जम्मू कश्मीर से मिली जानकारी के अनुसार, ये आतंकी रास्ते से फरार हो गए है। पुलिस ने बताया कि दोनों आतंकियों को बारामूला पुलिस स्टेशन लाया जा रहा था, रास्ते में दोनों आतंकी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने जम्मू कश्मीर में अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस ने इस पूरे मामले की तहक़ीक़ात भी शुरू कर दी है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आतंक पर जारी प्रहार के बीच बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी फरार हो गए हैं। उत्तरी कश्मीर के बारामूला में पुलिस हिरासत से लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी फरार हो गए हैं। फरार होने वाले आतंकियों के नाम मारूफ नजीर सोलेह और शाहिद शौकत बाला हैं। विदित हो कि, यह दोनों आतंकी बारामूला में शराब की दुकान पर हुए हमले की वारदात में लिप्त थे। पुलिस ने इन दोनों आतंकियों को गिरफ्तार किया था और जांच में पता चला कि ये दोनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहे थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें