OnePlus एक प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड था। लेकिन अब OnePlus ने मिड-बजट और बजट सेगमेंट में एंट्री की तैयारी कर ली है। मीडिया सूत्रों की माने तो, OnePlus ने एक सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। OnePlus का सस्ता स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 lite है। इसमें 108MP कैमरा दिया गया है। Nord CE 3 Lite को नई डिजाइन और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया गया है। खासकर फोन में एक 108 MP का कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा फोन में दो अन्य कैमरे दिए गए हैं। इस तरह फोन कुल तीन रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसे पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के अपग्रेड के तौर पर उतारा गया है। इस फोन में 108MP प्राइमरी कैमरा और 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। मीडिया की माने तो, OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 21,999 रुपये रखी गई है। इसे पेस्टल लाइम और क्रोमैटिक ग्रे कलर ऑप्शन में उतारा गया है, ग्राहक इस नए स्मार्टफोन को वनप्लस ऑनलाइन स्टोर, अमेजन इंडिया और दूसरे रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे। इसकी सेल 11 अप्रैल से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को ICICI कार्ड्स पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें